अमेजॉन से तिरंगे वाले डोरमैट हटवाने के लिए इस हद तक चली गई थी मोदी सरकार

कुछ समय पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर तिरंगे वाले डोरमैट बिकने का मामला सामने आया था. इस मुद्दे को लेकर भारत सरकार ने काफी कड़ा रुख अपनाया था. अब इस मामले को लेकर एक नया खुलासा हुआ

Advertisement
दस्तावेजों से हुआ खुलासा दस्तावेजों से हुआ खुलासा

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

कुछ समय पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर तिरंगे वाले डोरमैट बिकने का मामला सामने आया था. इस मुद्दे को लेकर भारत सरकार ने काफी कड़ा रुख अपनाया था. अब इस मामले को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, कुछ दस्तावेजों से पता लगा है कि किस प्रकार मोदी सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी सख्त हो गई थी.

दस्तावेज से पता चला कि भारत सरकार ने अमेरिकी कंपनी के खिलाफ निजी और सार्वजनिक तौर पर विरोध दर्ज किया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्विटर पर कड़ा रुख अपनाते हुए अमेजॉन को फटकार लगाई थी, और प्रोडक्ट ना हटाने की स्थिति में उसके कर्मचारियों का वीज़ा बैन करने को कहा था.

Advertisement

रॉयटर्स के हवाले से पता चलता है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे को लेकर अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावास को अमेजॉन के सामने इस मुद्दे को सख्त रूप से उठाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह मुद्दा अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस तक पहुंचा था.

तीन साल की सजा का प्रावधान
गौरतलब है कि भारत में व्यापार की अधिक संभावनाओं के कारण अमेजॉन ने 5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके बाद अमेजॉन ने भारत के राष्ट्रीय-ध्वज और उसके प्रतीकों से जुड़ें भारतीय कानूनों को अपनी वैश्विक कार्यशैली का हिस्सा बना लिया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर तीन साल की सजा होने का प्रावधान है.

मांगी थी माफी
जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजॉन को कड़ी फटकार लगाई थी. हालांकि बाद में अमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement