मणिपुर के मुख्यमंत्री के घर चोरी, सुरक्षा व्यवस्था बदली गई

मणिपुर के मुख्यमंत्री के घर में चोरी हो गई है. चोरों ने ओकराम इबोबी सिंह के निजी आवास में सेंध लगाई और घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए. यह घर अंदरूनी थोउबल जिले में स्थित है. चोरी का पता रविवार को चला जब सीएम की पत्नी लानधोनी देवी वहां गईं.

Advertisement
Okram Ibobi Singh Okram Ibobi Singh

aajtak.in

  • इम्फाल,
  • 16 जून 2014,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

मणिपुर के मुख्यमंत्री के घर में चोरी हो गई है. चोरों ने ओकराम इबोबी सिंह के निजी आवास में सेंध लगाई और घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए. यह घर अंदरूनी थोउबल जिले में स्थित है. चोरी का पता रविवार को चला जब सीएम की पत्नी लानधोनी देवी वहां गईं.

जिस घर में चोरी की गई, वहां मुख्यमंत्री के परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता और मकान में ताला लगा रहता है. पुलिस ने बताया कि सिंह के निजी आवास की निगरानी के लिए 30 इंडिया रिजर्व बटालियन (30 आईआरबी) के कर्मी तैनात किए गए हैं लेकिन ये कर्मी पास स्थित मुख्यमंत्री के छोटे भाई ओकराम इबोतोआम्बा के आवास की निगरानी करते रहते हैं.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चोरी कब हुई, यह पता नहीं है. इसी बीच पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास की निगरानी के लिए तैनात 30 आईआरबी के कर्मियों को हटा कर उनकी जगह नई व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि खबर मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक शाहिद अहमद, फॉरेन्सिक साइंस विशेषज्ञों और बम विशेषज्ञों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर गए और परिसर का मुआयना किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement