किसानों से बोलीं मेनका गांधी, 'मेरी जान खाते हो, क्यों बोते हो गन्ना, नहीं है जरूरत'

'यहां आकर मेरी जान खाते हो, ना देश को चीनी की जरूरत है, ना गन्ना बढ़ने वाला है. हज़ार दफा बोल चुकी हूं कि गन्ना मत लगाओ'...

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

'यहां आकर मेरी जान खाते हो, ना देश को चीनी की जरूरत है, ना गन्ना बढ़ने वाला है. हज़ार दफा बोल चुकी हूं कि गन्ना मत लगाओ'...

ये बोल किसी और के नहीं बल्कि देश की मंत्री मेनका गांधी के हैं. उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जब किसान अपनी समस्या को लेकर मेनका गांधी के पास आए तो उन्होंने किसानों से यही कहा. मेनका गांधी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है. यहां देखें पूरा वीडियो...

Advertisement

दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं. तभी उनके पास वहां के किसान अपनी समस्या गिनाने पहुंच गए. किसानों का कहना था कि गन्ना तौल, भुगतान और मिलें बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. और तभी मेनका गांधी किसानों पर गुस्से में बरस पड़ीं.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं, सरकार लगातार कहती है कि वह किसानों के लिए काम कर रही है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री का किसानों के प्रति इस प्रकार का व्यवहार सरकार के रवैये पर सवाल जरूर खड़े करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement