संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले शख्स की दिल्ली के अस्पताल में मौत

यूपी के बागपत के रहने वाले शख्स ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिससे उसका 95 प्रतिशत शरीर जल गया था. आग में बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति का इलाज RML हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement
संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. आग में बुरी तरह से झुलसे शख्स का इलाज दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में चल रहा था. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले 26 साल के जितेंद्र ने नए संसद भवन के पास अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी, जिसके बाद संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग बुझाई गई थी.

Advertisement

घटना के बाद उसे इलाज के लिए RML अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया और पूरा परिवार शोक में डूब गया.

यह भी पढ़ें: UP: एसपी ऑफिस में खुद को आग लगाने वाले दलित युवक की मौत, जमीन पर कब्जे का था मामला

'घर पर हुए विवाद के कारण उठाया ये कदम'

मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी तहकीकात में लग गई और प्रारंभिक जांच में ये पता चला है कि व्यक्ति ने ये कदम बागपत में अपने घर पर हुए विवाद के कारण उठाया है. पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिवार पर उनके गांव में एक अन्य परिवार के साथ मारपीट के दो मामले चल रहे थे, जिसके कारण वो परेशान थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा में खुद को आग लगाने वाले थे मनोरंजन और सागर... बेहद खौफनाक था हमलावरों का दूसरा प्लान

आग से शरीर 95 प्रतिशत तक जल गया था

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, मृतक का शरीर 95 प्रतिशत तक जल गया था, जिस वजह से शुक्रवार सुबह 2 बजे के करीब उसका निधन हो गया. अधिकारियों ने कहा कि शख्स की मौत बुरी तरह से आग में झुलस जाने के कारण हुई है. घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जितेंद्र का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement