आज 25वीं बार 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी, रेडियो से बढ़ाएंगे जवानों का हौसला

पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात रेडियो पर पीएम मोदी के मन की बात

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये 25वां प्रसारण होगा.

पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. पीएम मोदी दिवाली के मौके पर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवानों के हौसले पर अपने विचार रख सकते हैं.

Advertisement

दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से सरहद पर तैनात जवानों को बधाई संदेश भेजने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा कि आपके संदेश जवानों की खुशियां बढ़ा सकते हैं.

इससे पहले 25 सितंबर को पीएम मोदी ने मन की बात में भारतीय सेना की तारीफ की थी. उन्होंने सेना पर भरोसा जताते हुए कहा था कि 'हमें सेना पर नाज है. हम नागरिकों के लिए, राजनेताओं के लिए, बोलने के कई अवसर होते हैं. हम बोलते भी हैं. लेकिन सेना बोलती नहीं है. सेना पराक्रम करती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement