चारा घोटाला: 6 मामलों में से 4 में लालू को सजा, जानें- कब-कब गए जेल

चारा घोटाले के रांची मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया था, तभी से वो जेल में हैं. लेकिन इसके बाद चारा घोटाले के दूसरे मामलों में भी लगातार लालू को सजा सुनाई जा रही है. रांची मामले के बाद देवघर और चाईबासा कोषागार केस में भी लालू को सजा सुनाई गई.

Advertisement
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार

अमित कुमार दुबे

  • बिहार,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

चारा घोटाले के रांची मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया था, तभी से वो जेल में हैं. लेकिन इसके बाद चारा घोटाले के दूसरे मामलों में भी लगातार लालू को सजा सुनाई जा रही है. रांची मामले के बाद देवघर और चाईबासा कोषागार केस में भी लालू को सजा सुनाई गई. अब जाकर दुमका कोषागार मामले भी लालू को 7-7 साल की सजा और 30-30 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement

दरअसल लालू यादव का जेल से पुराना कनेक्शन है. इससे पहले भी वो कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. वो अब तक जेल में 450 दिन से अधिक गुजार चुके हैं. उनके चुनाव लड़ने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. लालू यादव पर चारा घोटाले को लेकर अलग-अलग 6 केस चल रहे हैं.

मालूम हो कि साल 1996 में पशुपालन विभाग के दफ्तरों में छापेमारी की गई थी. इस दौरान कुछ फर्जी कंपनियों द्वारा पैसों की हेराफेरी करने का मामला सामने आया. इसके बाद 11 मार्च 1996 को पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस घोटाले की जांच का आदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाले केस में लालू को अबतक की सबसे बड़ी सजा, 7 साल की कैद- 30 लाख जुर्माना

साल 1996 में सीबीआई ने चाईबासा खजाना मामले में प्राथमिकी दर्ज की और 23 जून 1997 को सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया और लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया. 30 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Advertisement

7 बार जेल जा चुके हैं लालू यादव

जेल में कुछ दिन बिताना लालू के लिए राजनीतिक रूप से हमेशा काफी फायदेमंद रहा है. लालू यादव ने आपातकाल के दौरान कुछ समय जेल में गुजारा और इसके बाद साल 1977 में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता. साल जुलाई 1997 में चारा घोटाले मामलों में समर्पण करने के बाद से अब तक लालू यादव सात बार जेल जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement