ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया? यहां पतीले में तैर नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे न सिर्फ पतीले में बैठकर नदी पार करते हैं बल्कि उनके साथ किताबों से भरा स्कूल बैग भी रहता है. ऐसे में अगर पतीला कहीं भी डगमगाए तो बच्चे नदी में गिर सकते हैं और कोई भी हादसा हो सकता है.

Advertisement
नदी पार करते बच्चे नदी पार करते बच्चे

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

देश में शिक्षा का अधिकार लागू हुए एक दशक का वक्त हो चुका है और अब शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन स्कूलों और बच्चों की जो हालत है उससे तो लगता है कि हमें अब भी मूलभूच ढांचे में सुधार की जरूरत है. असम से एक ऐसी ही तस्वीर आई है जो हमारी शिक्षा व्यवस्था और सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़ी करती है.

Advertisement

केंद्र सरकार भले ही पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो लेकिन असम की यह तस्वीर उन सभी कोशिशों पर पलीता लगा रही है. यहां के बिश्वनाथ जिले में नाद्वार में बच्चे अपने प्राइमरी स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. दरअसल इन  बच्चों को यहां बने सरकारी स्कूल जाने के लिए एलुमिनियम के पतीले में बैठकर नदी पार करनी पड़ती है और वह अपने साथ बड़ा सा पतीला लेकर स्कूल आते हैं.

देखें वीडियो:

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे न सिर्फ पतीले में बैठकर नदी पार करते हैं बल्कि उनके साथ किताबों से भरा स्कूल बैग भी रहता है. ऐसे में अगर पतीला कहीं भी डगमगाए तो बच्चे नदी में गिर सकते हैं और कोई भी हादसा हो सकता है. इस बारे में स्कूल के टीचर जे दास का कहना है कि मुझे हमेशा बच्चों को इस तरह नदी पार करते देखकर डर लगता है, यहां कोई पुल नहीं है, इससे पहले ये बच्चे केले के पेड़ से बनी नाव का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

मीडिया में बच्चों का वीडिया रिपोर्ट होने के बाद इलाके से बीजेपी विधायक प्रमोज बोर्थकुर ने कहा कि मैं यह देखकर शर्मिदा हूं. उन्होंने कहा कि इलाके में PWD की एक भी सड़क नहीं है, मुझे नहीं पता कि सरकार ने इस टापू पर कैसे स्कूल का निर्माण किया. हम बच्चों के लिए जरूर नाव उपलब्ध कराएंगे और जिलाधिकारी से भी स्कूल को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहेंगे.

बच्चों के लिए नाव या पुल कब तैयार होगा पता नहीं. लेकिन मौजूदा वक्त में यह तस्वीरें हमारी शिक्षा व्यवस्था और सिस्टम पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement