केरल में CPM के पोस्टर पर किम, BJP का तंज- हमारे दफ्तर पर मिसाइल ना छोड़ दें?

संबित ने लिखा कि केरल में किम जोंग उन को सीपीएम के पोस्टरों में जगह मिल रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने केरल को अपने विरोधियों को मारने की जगह मना दी है. उम्मीद है कि अब वे RSS और बीजेपी के दफ्तरों पर मिसाइल ना दाग दें.

Advertisement
संबित का लेफ्ट पर तंज संबित का लेफ्ट पर तंज

मोहित ग्रोवर / गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

केरल में पिछले कुछ समय से संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आई हैं. इसी पर तंज कसते हुए आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया. संबित ने एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें सीपीएम के पोस्टर में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीर दिखाई है.

संबित ने लिखा कि केरल में किम जोंग उन को सीपीएम के पोस्टरों में जगह मिल रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने केरल को अपने विरोधियों को मारने की जगह मना दी है. उम्मीद है कि अब वे RSS और बीजेपी के दफ्तरों पर मिसाइल ना दाग दें.

Advertisement

पोस्टर पर संबित द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद सीपीएम ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीपीएम के जिला सचिव ने कहा कि ये किसी लोकल कार्यकर्ता की गलती से हुआ होगा. हमने जल्द से जल्द ऐसे पोस्टरों को हटवाने को कहा है. किन जोंग उन की नीतियां हमारी पार्टी की नीतियों से मेल नहीं खाती हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केरल में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना सामने आई थीं. इनके खिलाफ बीजेपी वहां जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी. यात्रा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने की थी. 3 अक्टूबर को शुरू की गई ये यात्रा 15 दिनों तक चली थी.

इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष शाह के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया था. इनमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदि बड़े चेहरे शामिल थे.

Advertisement

आपको बता दें कि बीजेपी ने कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए. पिछले साल सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement