केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद एमआई शानवास का बुधवार सुबह निधन हो गया. तमिलनाडु के चेन्नई अस्पताल डॉ रेला इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चल रहा था. कोच्चि में उनके निवास पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शानवास लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. वे केरल के वयानंद लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद थे. शानवास लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी में हुए इन्फेक्शन से पीड़ित थे.
उनका जन्म वर्ष 1952 में कोट्टायम में हुआ था. वह केरल कांग्रेस कमेटी के वर्ष 1983 से सदस्य थे और 2009 में भी वह कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे.
वयानंद की राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. उन्होंने युवावस्था में युवा कांग्रेस और सेवा दल में काम किया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता के करुणाकरन के खिलाफ बगावती सुर छेड़ने वाले तीन नेताओं में भी वह शामिल थे.
कुबूल अहमद