केरल कांग्रेस के अध्यक्ष शानवास का लंबी बीमारी के बाद निधन

केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमआई शानवास का बुधवार को निधन हो गया है. शाम को उनके कोच्चि में अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement
एमआई शानवास (फोटो-PTI) एमआई शानवास (फोटो-PTI)

कुबूल अहमद

  • कोच्चि,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद एमआई शानवास का बुधवार सुबह निधन हो गया. तमिलनाडु के चेन्नई अस्पताल डॉ रेला इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चल रहा था. कोच्चि में उनके निवास पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शानवास लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. वे केरल के वयानंद लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद थे. शानवास लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी में हुए इन्फेक्शन से पीड़ित थे.

Advertisement

उनका जन्म वर्ष 1952 में कोट्टायम में हुआ था. वह केरल कांग्रेस कमेटी के वर्ष 1983 से सदस्य थे और 2009 में भी वह कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

वयानंद की राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. उन्होंने युवावस्था में युवा कांग्रेस और सेवा दल में काम किया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता के करुणाकरन के खिलाफ बगावती सुर छेड़ने वाले तीन नेताओं में भी वह शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement