कर्नाटक: एयरपोर्ट रोड पर बाइक स्टंट करते हुए तीन लोगों की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एयरपोर्ट रोड पर तड़के सुबह बाइक स्टंट कर रहे थे. वह बेंगलुरु के गोविंदापुरा के रहने वाले थे. इस मामले में येलहनका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

  • तीनों एयरपोर्ट रोड पर तड़के सुबह बाइक स्टंट कर रहे थे
  • इस मामले में येलहनका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एयरपोर्ट रोड पर तड़के सुबह बाइक स्टंट कर रहे थे. वह बेंगलुरु के गोविंदापुरा के रहने वाले थे. इस मामले में येलहनका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

इंटरनेशनल रिलेशन्स एक्सपर्ट बोले- US ने चीन के उदय को खाद-पानी देने की मूर्खता की

इससे पहले उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई थी. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में कई किसान घायल भी हो गए थे. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए थे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं कर्नाटक समेत पूरे देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 416 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 9 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी लॉकडाउन लागू है और कई चीजों के लिए फिलहाल छूट दी गई है.

कर्नाटक के एक गांव में कोरोना वॉरियर्स पर हमला किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार शाम को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने के लिए गांव में पहुंचे थे. तभी गांव के लोग भड़क गए और एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया था.

Advertisement

योग साधक संकट में कभी धैर्य नहीं खोता, अपना काम ठीक से करना भी योग: मोदी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement