कर्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अभी तक सामने आए आंकड़ों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. हालांकि, दूसरे नंबर पर चल रही भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस से ज्यादा दूर नहीं है.
जैसे-जैसे नतीजे आते जा रहे हैं पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बागलकोट निकाय सीट के वार्ड नंबर 19 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरप्पा सीरागंगवार को जैसे ही अपनी जीत का पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वीरप्पा जीत दर्ज करने के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जिस तरह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2002 में इंग्लैंड को उनके घर में हराकर किया था.
विधानसभा चुनाव के बाद एक बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.
राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं.
मोहित ग्रोवर