कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में विभाग को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.
आयकर विभागों के सूत्रों के मुताबिक परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसमें उनके संबंधित ट्रस्ट के जरिए संचालित मेडिकल कॉलेज की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज शामिल है.
वहीं इस मामले पर जी परमेश्वर का कहना है, 'मुझे छापेमारी की जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि वे छापेमारी कहां कर रहे हैं. उन्हें तलाशी लेने दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. अगर हमारी तरफ से कोई गलती होगी तो इसे सुधारेंगे.'
aajtak.in