कर्नाटक: पूर्व डिप्टी CM जी परमेश्वर के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में विभाग को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा (फाइल फोटो-एएनआई) कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा (फाइल फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

  • जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
  • छापेमारी में आयकर विभाग को अहम दस्तावेज भी मिले

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में विभाग को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.

आयकर विभागों के सूत्रों के मुताबिक परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसमें उनके संबंधित ट्रस्ट के जरिए संचालित मेडिकल कॉलेज की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज शामिल है.

Advertisement

वहीं इस मामले पर जी परमेश्वर का कहना है, 'मुझे छापेमारी की जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि वे छापेमारी कहां कर रहे हैं. उन्हें तलाशी लेने दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. अगर हमारी तरफ से कोई गलती होगी तो इसे सुधारेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement