कर्नाटक में सरकार अस्थिर करने की कोशिश, MLA को मिला 10 करोड़ रुपए का ऑफर: CM कुमारस्वामी

कर्नाटक में लगातार सरकार को अस्थिर किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. वहीं अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके एक विधायक को आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से फोन आया, जिसमें कहा गया शाम तक उनकी सरकार गिर जाएगी.

Advertisement
एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो) एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

कर्नाटक में लगातार सरकार को अस्थिर किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. वहीं अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके एक विधायक को आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से फोन आया, जिसमें कहा गया शाम तक उनकी सरकार गिर जाएगी. कांग्रेस और जेडीएस के 10 विधायक पहले ही शामिल हो चुके हैं. अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो सुबह तक आपको 10 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा.

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री सबूत और नाम दें. हमने हमेशा कहा है कि मुख्यमंत्री के व्यवहार से 20 विधायक नाखुश हैं.

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि विधायक ने मुझे बताया कि बीजेपी के नेता का उसके पास फोन आया था. उन्होंने जेडीएस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की. कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भगवान की कृपा और आपके आशीर्वाद से यह सरकार 4 साल के लिए सुरक्षित है.

वहीं, इस मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है, कोई समस्या नहीं है. बीजेपी सरकार गिराने की काफी कोशिश कर रहे है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कुमारस्वामी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं वादा करता हूं कि आपकी (जनता) सारी उम्मीदों को पूरा करूंगा. मैं आपके सामने अपने दर्द को व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन कर नहीं सकता. मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement