बीजेपी सांसद ने आतंकवादी से की कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की तुलना

दक्षिण कन्नड़ से सांसद कटील ने सिद्धारमैया को ‘‘सुल्तान सिद्धारमैया’’ कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील (फोटो - ट्विटर) बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील (फोटो - ट्विटर)

मोहित ग्रोवर

  • बंगलुरु,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पूर्वोत्तर में चुनावी जंग के बाद अब कर्नाटक के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. नेताओं की तरफ से आक्रामक प्रचार शुरू हो गया है, इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कर्नाटक से भाजपा सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ‘‘आतंकवादी’’ कहा और उन पर आरोप लगाया कि वह चुप रहकर राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement

दक्षिण कन्नड़ से सांसद कटील ने सिद्धारमैया को ‘‘सुल्तान सिद्धारमैया’’ कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया.

कटील ने कहा, ‘‘इस देश में आतंकवाद के लिए प्रेरणा का स्रोत कांग्रेस है, इंदिरा गांधी ने भिंडरांवाले (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के जरिए आतंकवादी बनाए.’’ उन्होंने बंटवाल में पार्टी की एक रैली में कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस ने आतंकवाद का समर्थन किया, इंदिरा गांधी ने आतंकवादी बनाए लेकिन इस राज्य के मुख्यमंत्री इस सब से आगे चले गए हैं और वह स्वयं एक आतंकवादी बन गए हैं.’’

उन्होंने सिद्धारमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में इससे पहले भी जुबानी तीर चलाने के दौरान आतंकवादी शब्द का प्रयोग हो चुका है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ही बीजेपी और आरएसएस के लिए आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

क्या बोले थे सिद्धारमैया...

इससे पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल एक तरह के आतंकवादी हैं. जो भी समाज की शांति को भंग करते हैं उन्हें सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. चाहे वो पीएफआई हो, एसडीपीआई हो या वीएचपी, आरएसएस. बाद में सिद्धारमैया ने कहा कि मेरा मतलब था कि बीजेपी और आरएसएस एक हिंदू उग्रवादी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement