कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, कहा- तड़ीपार वाले बताएंगे राहुल में क्या खोट है?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को बयानबाजी शोभा नहीं देती. ये कहते हैं कि सेना ने पहली बार एलओली क्रॉस किया, ये 1965, 71 और 99 भूल गए.

Advertisement
कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल

लव रघुवंशी / मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि जिनके खिलाफ मर्डर के केस हों, जिन्होंने जेल की हवा खाई हो, वो बताएंगे कि राहुल जी के मूल में खोट है?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को बयानबाजी शोभा नहीं देती. शाह को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. कांग्रेस ने कभी जवानों पर राजनीति नहीं की. ये कहते हैं कि सेना ने पहली बार एलओली क्रॉस किया, ये 1965, 71 और 99 भूल गए. कांग्रेस के समय में कई सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं.

Advertisement

पकिस्तान एक मरीज है. हिंदुस्तान चाहता है कि मरीज ठीक रहे. पाकिस्तान को कैंसर है, वो आतंकी है. हमारी सेना पाक को कीमोथेरेपी दे रही है पर बीजेपी सोच रही है कि ये जीत गए आतंकी खत्म हो गए, रावण मर गया, सिर्फ मेघनाथ खड़ा है. ये पोस्टरबाजी बंद करो.

चुनाव आयोग का आदेश है, जिसमें कहा की सेना का इस्तेमाल सियासत में नहीं इस्तेमाल होना चाहिए. सेना देश की है. दुख की बात ये है की जैश पैदा ना होता, अगर आप मसूद अजहर को छोड़ते नहीं और आरोप आप कांग्रेस पर लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement