तलाक लेने पहुंचे थे, जज के कहने पर 3 दिन होटल में रुके और फिर...

बीरभूम के गौतम दास और अहना की शादी मार्च 2016 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में तकरार की नौबत आ गई. जिसके बाद अहना अपने घर वापस लौट आई.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

तलाक का मुद्दा पिछले कुछ समय से देश में चर्चा में रहा है. तलाक को लेकर कई तरह के मामले में भी सामने आए हैं. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो एक तरह से चौंकाने वाला है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक पति-पत्नी कोर्ट में तलाक के लिए पहुंचे, तो जज ने उन्हें अपने खर्च पर 3 दिन होटल में रहने की सलाह दी. और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसे चमत्कार कहा जा सकता है. पति-पत्नी में समझौता हो गया और तलाक कैंसिल.

Advertisement

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, बीरभूम के गौतम दास और अहना की शादी मार्च 2016 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में तकरार की नौबत आ गई. जिसके बाद अहना अपने घर वापस लौट आई. 2018 की शुरुआत में ही दोनों के बीच मामला और भी बिगड़ा तो अहना ने अपने सास-ससुर के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कर दिया.

हाल ही में दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. लेकिन 16 जनवरी को जब सुनवाई हुई, तो जज पार्थ सार्थी ने दोनों को आपस में सुलह की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दोनों अपने परिवार से दूर तीन-चार दिनों के लिए अच्छे से होटल में साथ रहे और फिर बात करें. लेकिन पति ने इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि उसके पास पैसे नहीं है.

Advertisement

बाद में जज पार्थ सार्थी ने ही कहा कि होटल का सारा खर्च वह देने को तैयार हैं. लेकिन बहस के बीच ही सरकारी वकील रणजीत गांगुली ने कहा कि खर्चा वह उठाएंगे. इसके बाद जज की ओर से पति-पत्नी को सुरक्षा मुहैया के आदेश दिए गए. बीरभूम में ही एक होटल बुक करवाया गया, और मामला सुलझ गया. नतीजा रहा कि तलाक कैंसिल हुआ.

आपको बता दें कि हाल ही में तलाक के कई तरीके के मामले सामने आए हैं. जिनमें फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए तलाक दिया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement