JNU के इंफॉर्मेशन सेंटर में मास्क पहनकर घुसे छात्र, सर्वर को किया प्रभावित

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के सूचना प्रणाली केंद्र में छात्रों के एक समूह ने हमला बोल दिया, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई.

Advertisement
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में छात्रों को हुई दिक्कत  (फोटो- तनुश्री पांडे) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में छात्रों को हुई दिक्कत (फोटो- तनुश्री पांडे)

तनुश्री पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

  • छात्रों ने तकनीकी कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाल दिया
  • JNU में शुक्रवार दोपहर 1 बजे हुए ये घटना

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के सूचना प्रणाली केंद्र में छात्रों के एक समूह ने हमला बोल दिया, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई. JNU प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे, छात्रों का एक समूह जो अपना चेहरा ढके हुए थे वो सूचना प्रणाली के केंद्र में जबरन घुसे. वे बिजली की सप्लाई को भी बंद कर दिए. सभी तकनीकी कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाल दिए और सर्वर को बंद कर दिया.

Advertisement

प्रशासन ने बताया कि इसके कारण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई. विश्वविद्यालय उन आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिन्होंने हजारों छात्रों को भारी कष्ट पहुंचाया है.

रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरे दिन के लिए बाधित रही. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि हमें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. हमने सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन सिस्टम का घेराव नहीं बुलाया था. हमें प्रशासन द्वारा बताई गई घटना में किसी भी छात्र के शामिल होने की जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement