अंबेडकर के नाम पर BJP को वोट ना देने की शपथ खाएंगे दलित: मेवाणी

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मेवाणी ने कहा कि वह संविधान विरोधी, फासीवादी है और मनुस्मृति में आस्था रखती है. मनुस्मृति हिंदू कानून की प्राचीन किताब है, जिसे उदारवादी लोग जातिवादी करार देते हैं.

Advertisement
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (फाइल) दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (फाइल)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों ने अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. इस बीच गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि दलित एक अभियान के तहत राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने के लिए आंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे.

Advertisement

मंगलवार को नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा दल सभी आगामी चुनावों में दलित वोटों के लिए ‘‘लालायित’’ रहेगा लेकिन वे उसे कभी नहीं मिलेंगे. उन्होंने रिपब्लिकन यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘मानवाधिकार परिषद’ को संबोधित करते हुए कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि दलित वोट भाजपा को ना मिलें, हम दलितों को भाजपा को वोट ना देने की शपथ दिलाएंगे. 

मेवाणी ने कहा कि कम से कम एक लाख दलित बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर शपथ लेंगे. राजस्थान के बाद इस अभियान को महाराष्ट्र के सभी जिलों में भी चलाया जाएगा.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मेवाणी ने कहा कि वह संविधान विरोधी, फासीवादी है और मनुस्मृति में आस्था रखती है. मनुस्मृति हिंदू कानून की प्राचीन किताब है, जिसे उदारवादी लोग जातिवादी करार देते हैं.

Advertisement

सदी के सबसे बड़े झूठे हैं मोदी

मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें सदी का सबसे बड़ा झूठा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदी के सबसे बड़े झूठे हैं, उन्होंने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियों के सृजन का वादा किया था, लेकिन सत्ता में चार साल पूरे करने के बाद आठ लाख नौकरियों का भी सृजन नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement