इमरान खान! ये रहा सबूत जिसे तुम मांग रहे थे

इंडिया टुडे के पास मौजूद सबूतों से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई आतंकियों की रैली को पुलिस की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई.

Advertisement
आतंकी मसूद अजहर (फाइल फोटो) आतंकी मसूद अजहर (फाइल फोटो)

अंकित कुमार / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने पुलवामा हमले से सिर्फ 9 दिन पहले पेशावर में आतंकियों के बड़े जमावड़े के खिलाफ भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने की बात कही थी. इंडिया टुडे की जांच में ये सामने आया है. मसूद अजहर ने खैबर पख्तूख्वा सूबे की राजधानी में हाईवे के पास खुले आम हुई आतंकियों की रैली में भारत के खिलाफ जहर उगला. बता दें कि खैबर पख्तूनवा सूबे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ) का वर्ष 2013 से राज चला आ रहा है. इंडिया टुडे के पास मौजूद सबूतों से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी हिस्से में हुई आतंकियों की रैली को पुलिस की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई.

Advertisement

एक तरफ इमरान जहां आतंकवाद को उनके देश के समर्थन से साफ़ इनकार कर रहे हैं. वहीं 5 फरवरी को पेशावर में हुई रैली में मसूद अजहर की ओर से भारत के खिलाफ जहर उगलने की रिकॉर्डिंग ने इमरान के दावे की पोल खोल कर रख दी है. इमरान ने मंगलवार को पाकिस्तान टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा था कि मैं भारत सरकार को जवाब दे रहा हूं जिसने पाकिस्तान पर दोष (पुलवामा हमले के लिए) लगाया था. ऐसा कोई सबूत नहीं था.

इमरान ने कहा था कि अगर भारत के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने को लेकर इंटेलीजेंस है तो वो पाकिस्तान को उपलब्ध कराए. इमरान ने ये भी कहा था कि वो यकीन दिलाते हैं कि उस पर कार्रवाई की जाएगी. मसूद अजहर ने पेशावर में तथाकथित ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर खुले आम भारत के खिलाफ आतंकी हमले करने की धमकी दी थी. बता दें कि इस कथित कश्मीर एकजुटता दिवस को पाकिस्तान सरकार की ओर से पूरे पाकिस्तान में मनाया जाता है.   

Advertisement

जैश से जुड़े एक मैसेजिंग चैनल से इंडिया टुडे को मिले ऑडियो में जब अजहर जेहाद की बात करता है तो भारत विरोधी नारे और ‘नारा-ए-तकबीर’ की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. जैश सरगना आतंकियों की रैली में जो कुछ भी बोलता है उससे संकेत मिलता है कि पाकिस्तान की मौजूदा हुकूमत ने आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के लिए आतंकी संगठनों को पूरा माहौल देने की पेशकश की है.

ऑडियो में मसूद अजहर चिल्लाते सुना जा सकता है कि अब पाकिस्तान के हर घर पर जैश का झंडा लहराने का वक्त आ चुका है. मसूद अजहर आतंकियों की रैली को संरक्षण देने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी का हवाला भी देता है. ऑडियो में अजहर कहता है, “हमने पाकिस्तान में वो वक्त भी देखा है जब वर्दी में इन हमारे भाइयों को हमारे झंडे हटाने के लिए कहा जाता था. जैश का झंडा थामने वालों को पकड़ने के लिए कहा जाता था.”

अजहर कहता है, “आज मेरी आंखें नम हैं जब मैं इन वर्दी वाले भाइयों को यहां हमारी रैली में उन्हीं झंडों के नीचे चलते देखता हूं.” ऑडियो में पुलिस के सायरन थोड़ी थोड़ी देर बाद सुनाई देते रहते हैं. 5 फरवरी के इस ऑडियो में अजहर को पुलवामा का हवाला देते भी सुना जा सकता है जहां 14 फरवरी को आत्मघाती हमला हुआ. अजहर की ओर से जम्मू और कश्मीर के सिर्फ पुलवामा जिले का नाम लिए जाना अपने आप में बहुत कुछ कहता है.

Advertisement

अजहर ने 5 फरवरी को कहा, “अगर आप ‘पुलवामा से एक लड़की’ को गूगल करो तो आप देखेंगे कि कश्मीर के गांवों के घरों की छतों पर जैश के झंडे और जैश प्रमुख (मेरी) की तस्वीरें देखने को मिलेंगी.” पहले कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स में जैश सरगना के गंभीर रूप से बीमार होने की बात कही गई थी. पुलवामा हमले के दो दिन बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि सरकार जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.

लेकिन मसूद अजहर की पेशावर रैली ने दिखाया कि वो पाकिस्तान की ज़मीन से आतंकी गतिविधियां चला रहा है और उसे ऐसा करने की पूरी छूट हासिल है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में कैंट इलाके में मसूद अजहर का गढ़ है. वो 800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 5 फरवरी को पेशावर में आतंकियों की रैली में बोलने के लिए आया. जैश सरगना ने दोहराया कि वो इमरान खान सरकार की निगहेबानी में अपना जेहाद जारी रखेगा. मसूद अजहर ने धमकी दी कि पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से आतंकियों को भेज कर भारत में हमले कराए जाएंगे.  

अजहर ने पेशावर में 5 फरवरी को कहा, ‘कराची, पेशावर, बहावलपुर और गुजरांवाला समेत पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से युवक कश्मीर में जेहाद के लिए जा रहे हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.’अजहर ने बीते साल अक्टूबर में अपने भतीजे उस्मान हैदर के भारतीय सुरक्षा बलों के हाथों खात्मे का भी हवाला दिया. मसूद अजहर ने हैदर के मारे जाने का बदला लेने की शेखी बधारते हुए कहा, “हमारे पास पहले अफजल गुरु की कब्र थी, अब ताल्हा और उस्मान को भी हमने कुर्बान कर दिया. जैश ए मोहम्मद पूरे देश (पाकिस्तान) से लोग भेजता रहेगा.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement