66 मौलानाओं की टीम के साथ पचमढ़ी में स्काउट ट्रेनिंग ले रहे मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा ऐ हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी अपने 66 मौलानाओं की टीम के साथ भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में अखिल भारतीय भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर स्तर की चार दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Advertisement
पचमढ़ी में  स्काउट गाइड की ट्रेनिंग लेते मौलाना पचमढ़ी में स्काउट गाइड की ट्रेनिंग लेते मौलाना

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

  • 66 मौलाना ले रहे पंचमढ़ी में स्काउट गाइड की ट्रेनिंग
  • मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को स्काउट गाइड से जोड़ा जाएगा
  • 20 हजार नौजवानों को प्रशिक्षण दे चुका है जमीयत

देश के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े 66 मौलाना इन दिनों शारीरिक और मानसिक फिटनेस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जमीयत उलेमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी अपने 66 मौलानाओं की टीम के साथ भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में अखिल भारतीय भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर स्तर का चार दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Advertisement

भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय पचमढ़ी में जमियत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े हुए पूरे देश से 66 मदरसों के एचओडी, हाफिज, आलिम, कारी, मुफ्ती प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं. भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर लेवल की ट्रेनिंग शुक्रवार से शुरू हुई और मंगलवार तक यानी चार दिन तक चलेगी.

इसमें मौलाना महमूद मदनी और मौलाना आकिल मौलाना हकीमुद्दीन कासमी सहित अन्य उलेमा भी शामिल हुए. इस मौके पर भारत स्काउट गाइड डायरेक्टर आरके कौशिक भी उपस्थित रहे. पचमढ़ी राष्ट्रीय प्रशिक्षक केंद्र के संयुक्त संचालक मोहम्मद सलीम कुरैशी उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके अलावा भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक आरके तिवारी, हिदायत उल्ला सिददकी, मो.यूसूफ देश भर के मदरसों से आए प्रमुखों को स्काउटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

इस मौके पर जमीयत ए उलेमा हिंद के जनरल सेकेट्री मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि भारत स्काउट गाइड का पाठ अब देश के मदरसों में पढ़ाया जाएगा. मदरसों के एचओडी यहां प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने कहा भारत स्काउट गाइड के नौ नियम इस्लाम के मुताबिक हैं, इन पर चलकर मुस्लिम बच्चे देश और समाज को नई दिशा देंगे. उन्होंने कहा कि देश के युवा को फौज, पुलिस और स्काउट की ड्रेस पहनने में गर्व महसूस होता है.

Advertisement

बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों और नौजवानों को पहले से ही भारत स्काउट गाइड की ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहा है. जमीयत से 20 हजार नौजवान यूथ क्लब के जरिए स्काउट गाइड की ट्रेनिंग ले चुके हैं. यह कार्यक्रम जमीयत उलेमा-ए-हिंद मौजूदा समय में गुजरात, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 17 जिलों में चला रहा है. इस बार हज के दौरान एयरपोर्ट पर मदरसों के प्रशिक्षित स्काउटों ने ही हजयात्रियों को पानी पिलाने से लेकर उनको गाइड किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement