ISRO की कामयाबी, नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F लॉन्च

इस सैटेलाइट की मदद से भारत अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जैसा अपना नेविगेशन सिस्टम स्थापित कर सकेगा

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नाम एक और कामयाबी जुड़ गई है. इसरो ने नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1F का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया. इस सैटेलाइन को 4 बजकर एक मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से लॉन्च किया गया.

अंतरिक्ष में ताकत बढ़ाने की कवायद
इस सैटेलाइट को लॉन्च के लिए पीएसलवी सी-32 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया. इस सैटेलाइट की मदद से भारत अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जैसा अपना नेविगेशन सिस्टम स्थापित कर सकेगा. हालांकि जीपीएस अभी भी दुनिया का सबसे सटीक जानकारी देने वाला नेविगेशन सिस्टम है.

Advertisement

सैटेलाइट पर 150 करोड़ रुपये खर्च
IRNSS-1F सैटेलाइटों की सीरीज में छठा सैटेलाइट है. इससे पहले इसरो ने जुलाई 2013 से इस साल जनवरी तक IRNSS-1ए, 1बी, 1सी, 1डी और 1ई लॉन्च कर चुका है. हर सैटेलाइट की लागत तकरीबन 150 करोड़ रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement