योग के जरिए चुनावी राज्यों पर फोकस, रांची में मोदी तो रोहतक में होंगे शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के रांची में तो केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग शिविर में शामिल होंगे. महज तीन महीन के बाद हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी अपने दो दिग्गज नेताओं के जरिए चुनावी समीकरण साधना चाहती है.

Advertisement
अमित शाह और नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल PTI) अमित शाह और नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल PTI)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए उन राज्यों पर फोकस कर रही है जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के रांची में तो केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग शिविर में शामिल होंगे. महज तीन महीन के बाद हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के दो प्रमुख चेहरे दो चुनावी राज्य में उतरकर सियासी समीकरण साधने की कवायद करेंगे.

Advertisement

झारखंड में नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. पीएम रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में सुबह छह बजे करीब 50,000 आम लोगों के साथ योग करेंगे. पीएम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत तमाम बीजेपी के नेता योग शिविर में शामिल होकर राजनीतिक समीकरण को साधने की कोशिश करेंगे.

लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 65 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. बीजेपी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नरेंद्र मोदी के चेहरे और केंद्र सरकार की योजनाओं के भरोसे है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की कुल 81 में से 37 सीटें जीती थी और 5 सीटें उसके सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन को मिली थी. बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार पीएम मोदी की लहर में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, ऐसे में पार्टी को बड़ी आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.

Advertisement

हरियाणा में अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक में योग दिवस मनाएंगे. शाह योग दिवस के मौके पर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं ताकि विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सके.

लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतने के बाद बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी को जाट बहुल ग्रामीण विधानसभा सीटों पर काफी वोट मिले हैं, जिससे विपक्ष का मनोबल पूरी तरह से टूटा हुआ है. भाजपा ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 75 जीतने का लक्ष्य रखा है. इसी के मद्देनजर बीजेपी ने गैर-जाट मतों को साधने के बाद अब जाट समुदाय को भी अपने साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान 90 में से 79 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त हासिल हुई थी और उसे 58 फीसदी वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement