5 फैसले जिन्होंने इंदिरा गांधी को बना दिया आयरन लेडी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. तेज तर्रार और निडर होकर फैसले लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के खिताब से नवाजा गया था.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (फोटो-India Today Archives) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (फोटो-India Today Archives)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

  • इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती आज
  • इंदिरा गांधी के कई फैसले जिनकी आज भी होती है चर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. तेज तर्रार और निडर होकर फैसले लेने  वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के खिताब से नवाजा गया था. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और पंजाब में फैले उग्रवाद को उखाड़ फेंकने के लिए कड़ा फैसला लेते हुए स्‍वर्ण मंदिर में सेना भेजने का साहस दिखाया था.

Advertisement

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था, उनके बचपन का नाम प्रियदर्शिनी था. वह प्रभावी व्यक्तित्व वाली मृदुभाषी महिला थीं और अपने कड़े से कड़े फैसलों को पूरी निर्भयता से लागू करने का हुनर जानती थीं. राजनीतिक स्‍तर पर भले ही उनकी कई मुद्दों को लेकर आलोचना होती हो, लेकिन उनके विरोधी भी उनके कठोर निर्णय लेने की काबलियत को दरकिनार नहीं करते हैं. यही चीजें हैं जो उन्‍हें आयरन लेडी के तौर पर स्‍थापित करती हैं.

बता दें कि इंदिरा गांधी ने सक्रिय राजनीति में अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद कदम रखा. उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला था. इसके बाद शास्त्री जी के निधन पर वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गईं. इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया . इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

इंदिरा गांधी भारत के लिहाज से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के परिप्रेक्ष्य में भी बेहद अहम थीं. अहम सिर्फ इसलिए नहीं कि वह भारत की पहली ऐसी सशक्‍त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे. इंदिरा के बुलंद हौसले ही थे जिसकी बदौलत बांग्‍लादेश एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र के रूप में अस्तित्‍व में आया और पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त कर दिया था.

इंदिरा गांधी ने जून, 1984 में अमृतसर में सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया था.

पाकिस्तान के दो टुकड़े

1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग और इंदिरा गांधी के साहसिक फैसले को दुनिया यूं ही नहीं याद रखती है. 1971 की लड़ाई के बाद दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश का उदय हुआ था. इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान (बंगालदेश) को मदद देने का फैसला किया था. पूर्वी पाकिस्तान में  पाक सेना अत्याचार कर रही थी, पाकिस्तान की अपनी ही सेना अपने नागरिकों को निशाना बना रही थी. ऐसे में इंदिरा गांधी ने मदद की, जिसका नतीजा हुआ कि पाकिस्तान से अलग बंगलादेश बना. इससे पाकिस्तान की कमर टूट गई थी.

परमाणु परीक्षण

Advertisement

अमेरिका और दुनिया के बड़े देश 18 मई 1974 के उस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब भारत ने राजस्‍थान के पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. इस परीक्षण से दुनिया इतनी चकित रह गई थी कि किसी को यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि क्‍या किया जाए. यह परीक्षण भारत को परमाणु शक्ति संपन्‍न राष्‍ट्र बनाने की तरफ पहला कदम था. इस कदम को इंदिरा गांधी ने करके दिखाया था. परमाणु परीक्षण का नतीजा था कि अमेरिका ने भारत पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे, लेकिन तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इन सभी को एक चुनौती के तौर पर स्‍वीकार किया था. इसका नतीजा है कि आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है.

ऑपरेशन ब्लूस्टार

इंदिरा गांधी ही थीं जिसने पंजाब से आतंकवाद के सफाया करने के लिए साहस भरा कदम उठाया था.इंदिरा ने स्वर्णमंदिर में साल 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार की इजाजत दी थी. यह कड़ा फैसला उन्‍होंने पवित्र स्‍‍थल से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए लिया था. इस ऑपरेशन में भिंडरावाले और उसके साथियों को मार गिराया गया. साथ ही कुछ आम नागरिक भी मारे गए थे, बाद में इसी ऑपरेशन ब्लूस्टार का बदला लेने के मकसद से इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

बैंकों का राष्ट्रीयकरण

इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने 19 जुलाई, 1969 को एक अध्यादेश पारित किया. यह अध्यादेश देश के 14 निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण का था. अध्यादेश पारित होने के बाद इन बैंकों का मालिकाना हक सरकार के पास चला गया. ऐसा आर्थिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किया गया था.इस अध्यादेश को बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण एवं स्थानांतरण) था. उसके बाद इसी नाम से एक कानून आया.

श्रीलंका का मुद्दा

श्रीलंका में सालों से चले आ रहे तमिल संकट को देखते हुए इंदिरा गांधी ने एक बार फिर से ठोस कदम उठाया था. वह ब्रिटिश सेना द्वारा श्रीलंकाई सैनिकों को प्रशिक्षण देने के खिलाफ थीं. यही वजह थी कि इंदिरा ने अपनी ब्रिटिश समकक्ष मार्गरेट थैचर से यह गुजारिश की थी कि श्रीलंका सेना को ब्रिटेन प्रशिक्षण देना बंद कर दे. थैचर को लिखे पत्र में इंदिरा गांधी ने कहा था कि यदि ब्रिटेन को श्रीलंका की मदद करनी है तो वह राष्ट्रपति जेआर जयव‌र्द्धने से अपील करें कि वे सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर लिट्टे की समस्या का हल निकालें. दरअसल, भारत को संदेह था कि ब्रिटिश वायुसेना का विशेष दस्ता एसएएस श्रीलंकाई सेना को गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement