भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहा है. भारत ने आज यानी 27 जुलाई को बांग्लादेश (Bangladesh) को 10 ब्रॉड-गेज डीजल इंजन सौंप दिए हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर 10 डीजल इंजनों को बांग्लादेश के लिए रवाना किया.
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पूर्वी रेलवे के गेडे स्टेशन से सभी इंजनों की रवानगी हुई. इन भारतीय रेल इंजनों को बांग्लादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन पर रीसिव किया जाएगा. बांग्लादेश को रेल इंजन सौंपने के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें दोनों देशों के विदेश मंत्री, रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन शामिल थे.
बांग्लादेश की ओर से रेलमंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान और विदेश मंत्री अबुल कलाम अब्दुल मोमेन वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच भरोसा अधिक मजबूत हुआ है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कोरोना संकट के बावजूद दोनों देशों के बीच सहयोग में कमी नहीं आई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक बांग्लादेश ने इन इंजनों की खरीद के लिए पिछले साल अप्रैल में भारत को एक प्रस्ताव भेजा था. बांग्लादेश को दिए जा रहे 33 सौ हॉर्स पावर वाले डब्लूडीएम 3 डी लोको इंजनों की उम्र 28 साल या उससे अधिक है. इन्हें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. ये माल ढुलाई के साथ-साथ यात्री गाड़ियों के लिए उपयुक्त हैं. इनमें माइक्रोप्रोसेसर आधारित नियंत्रण प्रणाली है.
aajtak.in