अम्फान संकट: अलर्ट पर भारतीय नौसेना, रेस्क्यू के लिए पूरी तरह से तैयार

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान अम्फान का संकट बढ़ता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों में हर संभव मदद के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह से तैयार है. रेस्क्यू के लिए बोट से लेकर जरूरी सामग्रियां तक सुरक्षित रख ली गई हैं. संकट की स्थिति में लोगों तक न केवल मदद पहुंचाई जाएगी, बल्कि उन्हें बाहर भी निकाला जाएगा.

Advertisement
तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा (तस्वीर-PTI) तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा (तस्वीर-PTI)

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • अम्फान के कारण ओडिशा के लिए हाई अलर्ट जारी
  • नौसेना संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' बंगाल की खाड़ी से उठकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है. दोपहर तक तटों से इसके टकराने के आसार हैं. यह तूफान भीषण तबाही मचा सकता है. ऐसे में ईस्टर्न नेवल कमांड पीड़ित लोगों तक हर मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है.

Advertisement

विशाखापट्टनम पर तैनात भारतीय नौसेना की जहाजें सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित इलाकों में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए तैयार हैं. जरूतमंदों के लिए दवाइयों से लेकर जरूरी राशन तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इन जहाजों में पर्याप्त संख्या में गोताखोर, डॉक्टर, रबर बोट, राहत सामग्री, कपड़े, दवाइयां और कंबल मौजूद हैं. राहत सामग्री में जरूरी राशन भी रखा गया है.

इसके अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत प्रयासों मद्देनज जेमिनी बोट्स और मेडिकल टीमों के साथ बीस बचाव दल भी तैयार रखे गए हैं. नौसेना के एयर स्टेशनों पर तैनात जहाज भी मदद के लिए तैयार हैं. विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा, अराक्कोनम में आईएनएस राजाली तैनात हैं. अगर स्थित बुरी होती है तो लोगों के लिए रेस्क्यू के लिए नौसेना के जहाज तैयार रहेंगे.

Advertisement

LIVE UPDATES: ताकतवर हो रहा अम्फान, 200 KMPH पहुंची रफ्तार, हाई अलर्ट

राज्यों के साथ संपर्क में नौसेना

ईएनसी बंगाल की खाड़ी में चल रही गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. नौसेना के पश्चिम बंगाल प्रभारी और ओडिशा प्रभारी लगातार राज्यों के संपर्क में बने हुए हैं. हर तरह की स्थिति में लोगों की मदद के लिए नौसेना तैयार है. बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फन तूफान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ता हुआ रहा है.

14 लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया

अम्फान संकट से बचने के लिए प्रशान ने 14 लाख लोगों को प्रभावित जगहों से बाहर निकाला है. ओडिशा और बंगाल के लिए कई इलाकों में सन्नाटे की स्थिति है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. नेवी के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी मदद के लिए तैयार हैं.

Cyclone Amphan Live Updates: थोड़ी देर में दीघा तट से टकराएगा अम्फान तूफान, बंगाल-ओडिशा में अलर्ट

पश्चिम बंगाल और ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित

चक्रवाती तूफान अम्फान का सबसे ज्यादा खतरा पश्चिम बंगाल के 7 और ओडिशा के 6 जिलों में है. इनमें पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, 24 दक्षिण और उत्तर परगना, हावड़ा और हुगली में तूफान सबसे ज्यादा असर डाल सकता है. जबकि ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement