भारतीय अर्थव्यवस्था उस कार की तरह जिसके 3 टायर पंक्चर: चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि सरकारी खर्च सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल और कुछ अन्य सुविधाओं में जारी है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस खर्च को बनाए रखने के लिए सरकार ने पेट्रोल, डीजल और यहां तक कि एलपीजी (रसोई गैस) पर भी कर लगाना जारी रखा है.

Advertisement
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

अनुग्रह मिश्र

  • ठाणे,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी कार की तरह हो गई है जिसकी तीन टायर पंक्चर हैं. उन्होंने पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई की ओर से ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘निजी निवेश, निजी उपभोग, निर्यात और सरकारी खर्च किसी अर्थव्यवस्था के चार वृद्धि इंजन (ग्रोथ इंजन) हैं. यह किसी कार की चार टायरों की तरह हैं. अगर एक या दो टायरें पंक्चर हों तो गाड़ी धीमी पड़ जाती है, लेकिन हमारे यहां तो तीन टायर पंक्चर हो चुके हैं.’

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि सरकारी खर्च सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल और कुछ अन्य सुविधाओं में जारी है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस खर्च को बनाए रखने के लिए सरकार ने पेट्रोल, डीजल और यहां तक कि एलपीजी (रसोई गैस) पर भी कर लगाना जारी रखा है. यह उन करों के नाम पर लोगों से धन वसूली कर रही है और इनमें से कुछ पैसे जनसुविधाओं पर खर्च कर रही है.’

पूर्व वित्त मंत्री ने पूछा कि क्या आपने हाल में बिजली के क्षेत्र में कोई निवेश देखा है. चिदंबरम ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पांच स्लैब के लिए भी मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक चुनौतियां का सामना करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार में समाज को कुछ तबकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि वह इस देश में दोयम दर्जे के नागरिक हैं. खान-पान की संस्कृति से लेकर सामाजिक व्यवहार, एंटी रोमियो स्क्वॉड जैसे मुद्दों पर काफी बबाल हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement