भारत-वियतनाम की सेनाओं ने किया पहला संयुक्त सैन्याभ्यास

भारत और वियतनाम की सेनाओं ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में संयुक्त सैन्याभ्यास में हिस्सा लिया. सोमवार से शुरू हुआ यह सैन्याभ्यास छह दिनों तक चलेगा. यह सैन्याभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को मजबूत होने के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

भारत और वियतनाम की सेनाओं ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में संयुक्त सैन्याभ्यास में हिस्सा लिया. सोमवार से शुरू हुआ यह सैन्याभ्यास छह दिनों तक चलेगा. यह सैन्याभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को मजबूत होने के तौर पर देखा जा रहा है.

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास है. इस अभ्यास को 'विनबैक्स' नाम दिया गया है. इस सैन्याभ्यास के द्वारा भारत और वियतनाम रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक पिछले सप्ताह भारत-आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. वियतनाम के साथ आसियान समूह के 10 देशों के प्रमुख भी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे थे. साथ ही, इन देशों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया और परेड के दौरान भारत की सैन्‍य ताकत और सांस्‍कृतिक विविधता के साक्षी बने.  

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आसियान देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. वियतनाम के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

नौवहन क्षेत्र में मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में हाल के दिनों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Advertisement

बता दें कि भारत-आसियान मैत्री के 25 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने सभी 10 आसियान देशों की एक-एक हस्ती को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा था. जिसे भारत और आसियान की 25 साल की साझेदारी का सम्मान बोला गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement