गणतंत्र दिवस: -30 डिग्री में 18 हजार फीट पर भारत के हिमवीरों ने लहराया तिरंगा

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमवीरों का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें रणबांकुरे माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहे हैं. ये वीडियो हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का है. बता दें कि देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

Advertisement
18 हजार फीट की ऊंचाई पर -30 डिग्री में रणबांकुरों ने फहराया तिरंगा 18 हजार फीट की ऊंचाई पर -30 डिग्री में रणबांकुरों ने फहराया तिरंगा

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमवीरों का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें रणबांकुरे माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहे हैं. ये वीडियो हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का है. बता दें कि देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर परेड निकाली जाएगी, तीनों सेनाएं परेड में अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगी. इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आसियान देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में कई जगह कई कार्यक्रम किए जाएंगे. राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजारों सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आतंकी हमले या अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement