चीन के कब्जे को लेकर फैक्ट फाइंडिंग मिशन की इजाजत दे मोदी सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को भारतीय सशस्त्र बलों के अनुभवी लोगों को सुनना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को उठाए गए कदमों की जानकारी लोगों को देनी चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

  • भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव
  • गलवान घाटी में शहीद हुए थे 20 जवान

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. इस तनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. अब राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार को भारतीय सशस्त्र बलों के अनुभवी लोगों की बात सुननी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर राहुल का तंज, बोले- चीन की फौज को देश से बाहर कब निकालेंगे

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को भारतीय सशस्त्र बलों के अनुभवी लोगों को सुनना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को उठाए गए कदमों की जानकारी लोगों को देनी चाहिए जो ये सुनिश्चित करें कि चीन के द्वारा कोई और भारतीय क्षेत्र नहीं लिया गया है. साथ ही चीन के जरिए घुसपैठ और अतिक्रमण की पहचान करने के लिए एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग मिशन की अनुमति दें.

राहुल गांधी का ट्वीट

दरअसल, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर राहुल गांधी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी कह चुके हैं कि लद्दाखी कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं ली. साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: LAC विवाद पर राहुल ने सरकार से पूछे तीन सवाल, दोनों देशों के अलग बयान का भी जिक्र

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही भारत और चीनी सैनिक गलवान घाटी में आमने-सामने आ गए थे. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है. साथ ही भारतीय क्षेत्र पर चीन के जरिए कब्जा करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement