LAC विवाद पर राहुल ने सरकार से पूछे तीन सवाल, दोनों देशों के अलग बयान का भी जिक्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन से विवाद पर भारत सरकार से सवाल पूछे हैं. इसके अलावा राहुल ने दो बयानों का भी जिक्र किया है, जो अलग-अलग दिए गए हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

  • LAC विवाद पर राहुल गांधी के तीन सवाल
  • चीन के अलग बयान का भी जिक्र किया

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव को कम करने की कोशिशें जारी हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बात की, जिसके बाद चीनी सेना ने LAC से पीछे हटना शुरू किया. लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं, जिनमें भारत और चीनी विदेश मंत्रालय के अलग बयानों को भी शामिल किया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट् रहित सबसे पहले है. भारत सरकार का फर्ज है कि इसका पालन करे.

लेकिन, पहले जैसा स्टेटस स्थापित करने को क्यों नहीं कहा गया? चीन ने हमारी जमीन पर 20 जवानों की हत्या कर दी, उसे इसकी सफाई देने का मौका क्यों दिया गया? और भारत के बयान में गलवान घाटी की संप्रभुता का जिक्र क्यों नहीं है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन्हीं सवालों के साथ भारत और चीन के द्वारा जारी किए गए बयानों की तस्वीरें भी डाली. इनमें चीन के बयान के एक हिस्से को हाइलाइट किया गया है.

चीन बॉर्डर पर वायुसेना की हुंकार, फॉरवर्ड पोस्ट पर अपाचे ने रात में भरी उड़ान

इस बयान में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गलवान घाटी में क्या सही हुआ और क्या गलत इसकी तस्वीर पूरी तरह से साफ है. चीन अपने क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा करेगा, इसके साथ-साथ बॉर्डर पर शांति स्थापित करने की कोशिश करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और चीन के बयान में कुछ हदतक अंतर देखा गया है, एक तरफ भारत ने जहां नरमी बरतते हुए कहा है कि दोनों देश आगे ऐसी किसी घटना को ना दोहराने की कोशिश करेंगे.

PM मोदी ने जिस नीमू का किया था दौरा, वहां पहुंचा आजतक, चल रहा है पुल-सड़कों का निर्माण

बता दें कि मई के बाद से दोनों देशों की सेनाएं गलवान घाटी में आमने-सामने थीं. करीब दो महीने बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी, जिसमें LAC पर सेना को पीछे हटाने पर सहमति बनी. चीन ने इसी के बाद अपनी सेना को दो किमी. तक पीछे हटा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement