हज यात्रा रद्द करने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड, सऊदी से नहीं हुई बातचीत

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उन तीर्थयात्रियों का 100 फीसदी भुगतान वापस करने का फैसला किया है, जो इस साल तीर्थयात्रा के लिए जाना चाहते थे लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी.

Advertisement
हज 2020 के यात्रियों को किया जाएगा रिफंड (फोटो- AP) हज 2020 के यात्रियों को किया जाएगा रिफंड (फोटो- AP)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

  • हज तीर्थयात्रियों को किया जाएगा रिफंड
  • सऊदी अधिकारियों से नहीं हुई बातचीत

दुनिया में कोरोन वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. दुनिया में हर रोज कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच बीच भारत में हज की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को पूरा भुगतान करने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के 6 साल पूरे, जानें क्या हैं केंद्र सरकार की 6 बड़ी उपलब्धियां

Advertisement

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उन तीर्थयात्रियों का 100 फीसदी भुगतान वापस करने का फैसला किया है, जो इस साल तीर्थयात्रा के लिए जाना चाहते थे. इसका कारण बताया गया है कि हज 2020 के बारे में सऊदी अधिकारियों से कोई बातचीत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: नकवी बोले- बहुसंख्यकों की वजह से ही देश में कायम है धर्मनिरपेक्षता

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि जो तीर्थयात्री इस साल अपनी हज यात्रा को रद्द करना चाहते हैं, उन्हें भुगतान की गई राशि का 100 फीसदी रिफंड कर दिया जाएगा. यात्रा को रद्द करने के लिए तीर्थयात्रियों को एक फॉर्म भरना होगा.

सऊदी में कोरोना संक्रमण

बता दें कि इस साल दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. इस संक्रामक से सऊदी अरब भी अछूता नहीं रहा है. सऊदी अरब में हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. सऊदी में अब तक 95 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं भारत में अब तक 2.26 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement