लॉकडाउन के बीच ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने कहा कि भारत में सेहत और सलामती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समावेशी काम कर रहे हैं. इस्लामिक फोबिया के सवाल पर नकवी ने कहा कि देश का मुस्लिम समुदाय आज धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से तरक्की कर रहा है. भारत अगर धर्मनिरपेक्ष है तो इस देश के बहुसंख्यक समुदाय की वजह से है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान इस्लामिक देश बन गया. वहीं, हमारा देश अगर धर्मनिरपेक्ष है तो ऐसा किसी सरकार और मीडिया का नहीं बल्कि देश के बहुसंख्यक समुदाय की वजह से है. भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं. इसी का नतीजा है कि मुस्लिम समुदाय ने हर क्षेत्र में तरक्की की है.
e-एजेंडा की लाइव कवरेज यहां देखें
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ आवास बनाए हैं तो उनके बंटवारे में कोई भेदभाव नहीं किया गया है. मैं तुक्कों पर नहीं बल्कि तर्कों और तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. 95 फीसदी हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे मदद कर रहे हैं. हिंदू की अर्थी को मुस्लिम कंधा दे रहे हैं तो ऐसे ही हिंदू भी मुस्लिमों की मदद कर रहे हैं. देश की इस सकारात्मक छवि को कुछ लोग देख नहीं पा रहे और कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए एंटी सोशल काम कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के जुनून और जज्बे को देखें तो वो किसी के बहकावे में नहीं आए हैं. शबे-ए-बरात हो या रमजान, उन्होंने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया. देश की लाखों मस्जिदों ने वक्फ बोर्ड के जरिए कोरोना से राहत और देशवासियों की सेहत और सलामती के लिए 51 करोड़ रुपये पीएम और सीएम कोस में द्वारा जमा कराए गए हैं.
उन्होंने कहा कि देश के 16 हज हाउस में क्वारेनटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए हैं. अल्पसंख्यक मंत्रालय के द्वारा ट्रेनिंग पाए 1500 लड़कियां और लड़के कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं. इस देश के 130 करोड़ लोगों ने अपनी सकारात्मक सोच के साथ किया है.
e-एजेंडा: नकवी का वार-मोदी के PMO को मम्मी का पीएमओ समझ रहे राहुल गांधी
तबलीगी जमात को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी एक संस्था या किसी एक व्यक्ति के गुनाह के लिए पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. अगर तबलीगी जमात का मामला न आया होता तो लॉकडाउन के दूसरे और तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. हालांकि, कुछ लोग हैं जो तबलीगी जमात की हरकत को जस्टिफाई करना चाहते है और इस मामले को सांप्रदायिक तड़का देने में जुटे हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में आज समावेशी सोच पर कोई सवाल खड़े नहीं कर पा रहा है. इसीलिए झूठ और गुमराह करने वाले गैंग घूम रहे हैं जो सुनियोजित तरीके से देश को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. ऐसे लोग देश विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं. दुनिया में भारत की छवि को तस्वीर को कैसे ध्वस्त किया जाए इसी की साजिश कर रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने कहा, 'पूरा देश इस लड़ाई में एकजुट होकर साथ खड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी वो शख्स हैं, जिन्होंने 2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद जिस मजबूती के साथ काम किया वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया था. ऐसे ही कोरोना के खिलाफ नरेंद्र मोदी जी ने जब हाथ जोड़कर मुल्क के नागरिकों से अपील की थी तो इसे सभी ने स्वीकार किया और उस पर पूरी तरह अमल किया.’
बता दें कि ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के साथ मंथन से हुई. इसके बाद मोदी सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना समस्या का समाधान नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जितेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
aajtak.in