रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस बंद करेगा गूगल

गूगल ने भारतीय रेलवे और रेल टेल के साथ मिलकर 2015 में स्टेशन नाम का कार्यक्रम लॉन्च किया था. इसका मकसद 2020 के मध्य तक देश के 400 रेलवे स्टशनों पर तेज और मुफ्त वाई-फाई देना था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • रेल टेल 5600 स्टेशनों पर देगा मुफ्त वाई-फाई
  • भारत समेत दुनिया में गूगल ने बंद की सेवा
टेक कंपनी गूगल दुनिया भर में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा बंद करने जा रही है. गूगल ने कहा है कि वो 2020 तक अपने बहुचर्चित प्रोग्राम 'स्टेशन' को बंद करने जा रहा है. इसमें भारत भी शामिल है.  हालांकि भारत के लगभग 5600 रेलवे स्टेशनों पर रेल सवारियों को मुफ्त वाई-फाई मिलती रहेगी. सरकारी कंपनी रेलटेल इन स्टेशनों पर पहले की मुफ्त वाई-फाई देती रहेगी.

Advertisement

गूगल की मुफ्त सर्विस बंद होगी

बता दें कि गूगल ने भारतीय रेलवे और रेल टेल के साथ मिलकर 2015 में स्टेशन नाम का कार्यक्रम लॉन्च किया था. इसका मकसद 2020 के मध्य तक देश के 400 रेलवे स्टशनों पर तेज और मुफ्त वाई-फाई देना था.

पढ़ें- मनमोहन सरकार का ऑर्डिनेंस फाड़ने पर बोले मोंटेक- राहुल ने कठोर शब्द प्रयोग किए, Nonsense' बातें कीं

रेल टेल भारत के रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-वाई की सुविधा दे रही है. इस प्रक्रिया में गूगल इसका तकनीकी पार्टनर था. रेल टेल ये सुविधा देश के 415 ए-वन, ए और सी कैटेगरी स्टेशनों में दे रहा था.

अब रेल टेल देगा फ्री वाई-फाई

रेल टेल ने एक बयान में कहा, "गूगल के साथ इस साझेदारी में गूगल RAN और तकनीकी सपोर्ट दे रही थी कि जबकि रेलटेल हार्डवेयर सुविधा और इंटरनेट बैंडविड्थ मुहैया करा रहा था. अब इन 415 स्टेशनों के अलावा हमलोगों ने 5190 बी, सी और डी कैटेगरी रेलवे स्टेशनों में भी फ्री वाई-फाई मुहैया कराया है."

Advertisement

पढ़ें- एंटी CAA प्रदर्शन के बीच MHA की कमेटी की सिफारिश- असम में मूल निवासियों का कटऑफ 1951 हो

रेल टेल ने कहा कि हमने कई पार्टनर इस यात्रा में साथ लिए हैं और इस वक्त रेल टेल 5600 से ज्यादा देशों में देश भर में मुफ्त वाई-फाई मुहैया करा रहा है. रेल टेल ने कहा कि गूगल के साथ 5 सालों को कॉन्ट्रैक्ट 2020 में खत्म हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement