कांग्रेस नेता एनडी तिवारी की हालत बेहद गंभीर, ICU में भर्ती

शेखर तिवारी ने बताया कि उनके पिता को 'किडनी फेल होने की वजह से' डायलेसिस पर रखा गया है. उन्हें पेट में संक्रमण की वजह से एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाएं भी दी जा रही हैं.

Advertisement
एनडी तिवारी (फाइल फोटो) एनडी तिवारी (फाइल फोटो)

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी की तबीयत गंभीर बताई जा रही है. लंबे समय से बीमार चल रहे एनडी तिवारी की सेहत के बारे में उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी ने खुद जानकारी दी है. रोहित ने बताया है कि पिता की हालत काफी गंभीर है.

शनिवार को कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एनडी तिवारी को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

Advertisement

शेखर तिवारी ने बताया कि उनके पिता को 'किडनी फेल होने की वजह से' डायलेसिस पर रखा गया है. उन्हें पेट में संक्रमण की वजह से एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाएं भी दी जा रही हैं.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि मस्तिष्काघात के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय नारायण दत्त तिवारी को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है.

उन्होंने कहा, 'एन डी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है. शनिवार शाम उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया. उनके डॉक्टर ने कहा कि पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया.'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने एनडी तिवारी के बेटे से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रावत ने ट्वीट किया, 'पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी जी के स्वास्थ्य के बारे में फोन पर उनके बेटे से जानकारी ली. उत्तराखंड के लोगों की ओर से तिवारी जी की कुशलक्षेम और दीर्घायु के लिए कामना करता हूं.'

Advertisement

यूपी-उत्तराखंड के रहे सीएम

एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. बतौर यूपी सीएम उन्होंने 1976-77, 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार गद्दी संभाली. इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

एनडी तिवारी केंद्र में भी मंत्री रहे हैं. 1986-87 तक वह राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे. साथ ही 2007 से 2009 तक वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement