पिछले कुछ समय से कश्मीर में चल रही अशांति का जायजा लेने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार को घाटी में शांति के लिए लोगों से बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए. यशवंत सिन्हा बोले कि मैंने यहां पर अलगाववादियों समेत स्थानीय लोगों से बातचीत की है, सभी लोग हिंसा को छोड़कर शांति की ओर जाना चाहते है.
यशवंत सिन्हा यहां चार अन्य प्रतिनिधियों के साथ पहुंचे थे यह उनका पिछले तीन माह में दूसरा कश्मीर दौरा है. हालांकि नोटबंदी के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने जवाब देने से मना कर दिया.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कश्मीर में अशांति का माहौल है जिसके कारण घाटी में लगातार कई दिनों तक कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था.
अशरफ वानी