गणतंत्र दिवस: ऐसी थी देश के राष्ट्र बनने के सम्मान की पहली परेड

गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड का सभी को इंतजार रहता है. इस वीडियो में देखें कैसी थी 1950 में निकली पहली परेड...

Advertisement
1950 में निकली थी गणतंत्र दिवस की पहली परेड 1950 में निकली थी गणतंत्र दिवस की पहली परेड

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

शीशे से चमकता राजपथ, नीला आसमान, सड़क किनारे बिछी लाल बजरी और बीच में कड़क यूनिफॉर्म में कदमताल करते हमारे बहादुर फौजी...समझना आसान है कि हम गणतंत्र दिवस परेड का जि‍क्र कर रहे हैं.

2017 में 68वें गणतंत्र दिवस परेड में 17 राज्यों की झांकियां शामिल होंगी. ये झांकियां राजपथ पर देश की एकता और विविधता के दर्शन कराएंगी. कैशलेस ट्रांजैक्श और भीम एप भी झांकी का हिस्सा होंगे. इस बार अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद चीफ गेस्ट हैं. UAE की मिलिट्री का एक दल भी परेड में शामिल होगा.

Advertisement

रिपब्लिक डे परेड में दिखेगा 'तेजस' और 'धनुष' का देसी दम

भारत की शान है राष्ट्रीय ध्वज, जानें कैसे करें इसका सम्मान

इसी के साथ देखें कि 1950 में पहली परेड कैसी थी-


सौजन्य: न्यूजफ्लिक्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement