देश का 68वां गणतंत्र दिवस आज, राजपथ पर निकलेगी देश के शौर्य और संस्कृति की झांकी

आज देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर राजपथ से हिंदुस्तानी शौर्य और संस्कृति की झांकी निकाली जाएगी. इस बार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
68वां गणतंत्र दिवस आज 68वां गणतंत्र दिवस आज

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

आज देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर राजपथ से हिंदुस्तानी शौर्य और संस्कृति की झांकी निकाली जाएगी. इस बार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.

यूएई का सैन्य दस्ता भी होगा शामिल
संयुक्त अरब अमीरात की मिलिट्री का एक दल भी परेड में शामिल होगा और 35 म्यूजिशियन का दल मार्च करेगा. राजपथ पर परेड में 17 राज्यों की झांकियों के साथ कैशलेस ट्रांजेक्शन और भीम एप की झांकी भी सजेगी. पहली बार परेड में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर भी शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

तेजस-धनुष की पहली परेड
गणतंत्र दिवस पर हल्के स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस, हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी करतब दिखाएंगे. देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर धनुष तोप परेड में पहली बार शामिल होगा. इस परेड में एक दर्जन से ज्यादा शस्त्र-अस्त्र स्वदेशी होंगे, जिसमें रडार से लेकर मिसाइलें और तोप खाने से लेकर रेकी वाहन शामिल हैं.

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली किले में तब्दील हो गई हैय करीब 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आसमान से हमले के अलर्ट को लेकर एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात किया गया है. दिल्ली में बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रही है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement