पिता ने 35 साल पहले लगाया था पेड़, अब कटहल से होगी 10 लाख की कमाई

खास किस्म के इस कटहल में पौष्टिक तत्वों की मात्रा काफी अधिक मानी जाती है और सेहत के लिए फायदेमंद भी है. इसी वजह से अब इसे महंगे दाम में बेचा जाएगा. परमेश किसान हैं तो उन्हें इसकी खासियत के बारे में वैज्ञानिक जानकारी नहीं है. यही वजह है कि IIHR ने किसान परमेश के साथ एक करार किया है ताकि इस किस्म के कटहल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उगाया जा सके.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अनुग्रह मिश्र

  • बंगलुरु,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

कर्नाटक के किसान एस एस परमेश के पास एक कटहर का पेड़ है जिसे इनके पिता ने 35 साल पहले लगाया था. पुश्तैनी पेड़ पर सेहत के लिए फायदेमंद कटहल तो लगते ही है लेकिन इनकी कमाई इतनी होती है कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

परमेश के पेड़ पर लगे कटहल जैव विविधता की खास नस्ल से तैयार हुए हैं और यही वजह है कि तुमकुर जिले के चेलुर गांव में लगे इस पेड़ को खास तवज्जो दी जा रही है. परेमेश के पिता एस के सिदप्पा ने इस पेड़ को लगाया था और उनके गुजरने के बाद इस सिद्दू नाम दिया गया है.  

Advertisement

खास किस्म के इस कटहल में पौष्टिक तत्वों की मात्रा काफी अधिक मानी जाती है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी है. इसी वजह से अब इसे काफी महंगे दाम में बेचा जाएगा. परमेश किसान हैं तो उन्हें इसकी खासियत के बारे में वैज्ञानिक जानकारी नहीं है. यही वजह है कि हॉर्टिकल्चर रिसर्च विभाग (IIHR) ने किसान परमेश के साथ एक करार किया है किया है ताकि इस किस्म के कटहल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उगाया किया जा सके.

हॉर्टिकल्चर रिसर्च विभाग ने सिर्फ कटहल की इस किस्म को अपने बैनर तले बेच रहा है बल्कि उसकी कमाई में 75 फीसद की हिस्सेदारी किसान को भी दी जा रही है. एक किसान ने बताया कि इस किस्म के कटहल की काफी मांग है, रिश्तेदार और मित्र अक्सर इसकी खरीदारी करते हैं और उन्हें इससे करीब 10 लाख की आमदनी होती है.

Advertisement

आईआईएचआर के पहले ही इस नस्ल वाले कटहल के 10 हजार पौधों का ऑर्डर मिल चुका है. अगले 2 माह में बिक्री में शुरू की जाएगी. आम तौर पर एक कटहल का वजह 10-20 किलो होता है लेकिन इस किस्म के कटहल महज ढाई किलों के आस-पास के वजन वाले ही होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement