उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह चरम पर है. हाल ही में यहां संभल जिले में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इलाके के एक दूसरे गांव से एक और शख्स का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
27 अगस्त को हरे रंग का शर्ट पहने और खून से लथपथ एक शख्स का वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के संभल में बच्चा चोर पकड़ा गया है. वीडियो में कुछ लोग उस शख्स को पीटते हुए भी दिख रहे हैं.
क्या है दावा
फेसबुक यूज़र मुख्तयार ने 27 अगस्त की रात को एक वीडियो और नौ फोटो अपलोड करते हुए दावा किया कि “ग्राम बसंतपुर डांडा, थाना रजपुरा, जिला संभल, उत्तर प्रदेश की घटना है. रात करीब 1:05 पर तारीख 27/08/2019 ये बच्चा चोर पकड़ा गया है। इनका बहुत बड़ा गिरोह है.
इस पोस्ट को स्टोरी लिखे जाने तक 2000 लोगों ने शेयर किया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फेसबुक यूज़र्स ने कई भड़काऊ बातें लिखीं, जैसे, “इसे तड़पा तड़पा कर मारो” तो वहीं कुछ और लोगों ने कहा कि “ये बेगुनाह है”.
दावे का सच
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वार रूम ने पाया कि दरअसल इस मामले में संभल पुलिस ने जांच पड़ताल की और पाया कि फोटो में दिख रहे शख्स का बच्चा चोरी से कुछ लेना-देना नहीं है.
संभल पुलिस के अनुसार, मामला 27 अगस्त की देर रात का है. वायरल फोटो और वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल के रजपुरा इलाके का है. तस्वीरों में जो शख्स हरा शर्ट पहने हुए और खून से लथपथ दिख रहा है, वो दरअसल डोरीलाल है.
डोरीलाल को विटिलिगो (ल्यूकोडर्मा) त्वचा रोग है. ये भी उसी गांव का रहने वाला है जहां ये हादसा हुआ. 27 अगस्त को देर रात ये नशे में धुत्त था जब अचानक गांव के कुछ कुत्ते इसके पीछे लग गए. कुत्तों के भौंकने से डोरीलाल इतना डर गया कि अपने आप को बचाने के लिए गांव के एक घर में घुस गया. घर के लोग सो रहे थे और अचानक अन्जान शख्स को घर में देख उसे बच्चा चोर समझ बैठे और खूब पिटाई की.
पुलिस भी मौके पर पहुंची और डोरीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार पूरी जांच पड़ताल के बावजूद डोरीलाल का किसी बच्चा चोर गैंग से कोई कनेक्शन नहीं निकला. इसके बाद संभल पुलिस ने ट्विटर के ज़रिए इस अफवाह का खंडन किया.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वार रूम ने संभल पुलिस सुप्रिंटेडेंट, यमुना प्रसाद से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस बात की तसदीक करते हुए बताया कि वायरल हो रहे फोटो में दिख रहे हरे शर्ट पहने शख्स का बच्चा चोर गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रसाद ने सोशल मीडिया यूज़र्स से आग्रह करते हुए कहा, “इस तरह के अफवाहों का प्रचार प्रसार न करें. किसी भी प्रकार के संदिग्ध को देखकर कानून हाथ में न लें और पुलिस को तुरंत सूचित करें.”
(संभल से अनूप कुमार के इनपुट के साथ)
विद्या