चुनाव आयोग को AAP का सुझाव- हैकाथॉन में IIT-Tech एक्सपर्ट को भी बुलाएं

EVM के मुद्दे पर चुनाव आयोग के द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है, और कहा है कि वह रविवार-सोमवार को आकर मशीन हैक करके दिखा सकते हैं. बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने हैकाथान कराने से मना किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने तीन सुझाव रखे हैं.

Advertisement
ईवीएम हैक करने पर आप के तीन सुझाव ईवीएम हैक करने पर आप के तीन सुझाव

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

EVM के मुद्दे पर चुनाव आयोग के द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है, और कहा है कि वह रविवार-सोमवार को आकर मशीन हैक करके दिखा सकते हैं. बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने हैकाथान कराने से मना किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के सामने तीन सुझाव रखे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को तीन सुझाव दिये हैं -

1. हैकाथॉन कराये चुनाव आयोग, सभी पार्टियों को टेक्निकल एक्सपर्ट्स, आईआईटी जैसे संस्थानों के छात्रों को बुला उन्हें हैक करने के लिए मशीन दी जाए.

2. आने वाले सभी चुनावों में VVPAT मशीनों से चुनाव कराये जाएं.

3. वर्तमान सरकार पिछले दरवाजे से कॉरपोरेट फंडिंग कर रही है, इस रोक कर 100 फीसदी पारदर्शिता लाई जाए.

बैठक में क्या हुआ?
शुक्रवार को हुई इस बैठक में 7 राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा 48 मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों में से 35 के नुमाइंदे शरीक हुए. मीटिंग की शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के भाषण से हुई. उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ के अलावा वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के प्रस्तावित इस्तेमाल के बारे में बात की. इसके बाद आईआईटी से बुलाए गए आईटी विशेषज्ञों ने प्रतिनिधियों को ईवीएम में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा मानकों के बारे में बताया. बैठक में सभी पार्टियों के नुमाइंदों को बोलने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया गया था.

Advertisement

बंटा नजर आया विपक्ष
सर्वदलीय बैठक में बीजेपी से भूपेन्द्र यादव, जेडीयू से केसी त्यागी, आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज, एनसीपी से डीपी त्रिपाठी और बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्र शामिल हुए. लेकिन बैठक में विपक्ष बंटा हुआ नज़र आया. अभी तक ईवीएम में टेंपरिंग की बात कर रहे सौरभ भारद्वाज ने VVPAT से चुनाव कराने की बात की. वहीं बीएसपी बैलेट पेपर से चुनाव कराने के पक्ष में थी. दूसरी ओर, जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग विश्वास बहाल करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement