Newswrap: ओवैसी बोले- अमित शाह गृहमंत्री हैं, भगवान नहीं, पढ़ें बड़ी खबरें

समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने आज (सोमवार) राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- ANI) असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

लोकसभा में सोमवार को NIA को ज्यादा ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ. इस दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीच में खड़े हुए और विरोध किया. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह भी खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने आज (सोमवार) राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- ओवैसी का शाह पर पलटवार, बोले- वे सिर्फ गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं

लोकसभा में सोमवार को NIA को ज्यादा ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ. इस दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीच में खड़े हुए और विरोध किया. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह भी खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा.

2- SP नेता नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, क्या BJP में होंगे शामिल?

समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने आज (सोमवार) राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बीते कुछ समय से अखिलेश यादव और नीरज शेखर के बीच तनाव चल रहा था.

3- कुमारस्वामी सरकार का 18 को टेस्ट, बागी विधायकों को कमरे में ही रहने की सलाह

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण से होगा. 18 जुलाई को 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

4- ICC की टीम ऑफ टूर्नामेंट से बाहर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली, 2 भारतीयों को मौका

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है. रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह मिली है.

5- लोकसभा में अमित शाह-ओवैसी में आर-पार, गृह मंत्री बोले- सुनने की आदत डालिए

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को अधिक ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ और इस पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान जब सरकार की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यपाल सिंह बोल रहे थे, तभी बवाल हो गया. उनके भाषण के दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीच में खड़े हुए और विरोध किया लेकिन इस बीच गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement