आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है. रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह मिली है. इस टीम में भारत से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
वर्ल्ड कप-2019 की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम से 3 खिलाड़ी है. इसमें केन विलियमसन, लॉकी फॉर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टीम जगह दी गई है.
आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली है, जबकि वह आईसीसी रैंकिंग में 891 पॉइंट्स के साथ वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके बाद भारत के रोहित शर्मा 885 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित को आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई है.
कोहली ने नाम 11 हजार रन
विराट कोहली ने 236 वनडे मैचों की 228 पारियों में 11286 रन बनाए हैं. इसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 9 मैचों की 9 पारियों में 443 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे.
सेमीफाइनल में बाहर हुई थी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था. भारतीय टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में आगाज किया था, उससे लग रहा था कि वो चैम्पियन बनेगी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
ये है आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट
रोहित शर्मा (भारत)
जेसन रॉय (इंग्लैंड)
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
जो रूट (इंग्लैंड)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
लॉकी फॉर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
जसप्रीत बुमराह (भारत)
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 12वें खिलाड़ी
टीके श्रीवास्तव