ICC की टीम ऑफ टूर्नामेंट से बाहर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली, 2 भारतीयों को मौका

आईसीसी ने वर्ल्ड कप की टीम ऑफ टूर्नामेंट की घोषिणा कर दी है. इस टीम में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है. टीम इंडिया से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टीम में हैं.

Advertisement
फोटो-ICC फोटो-ICC

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है. रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ियों को टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह मिली है. इस टीम में भारत से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

वर्ल्ड कप-2019 की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम से 3 खिलाड़ी है. इसमें केन विलियमसन, लॉकी फॉर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टीम जगह दी गई है.

Advertisement

आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली है, जबकि वह आईसीसी रैंकिंग में 891 पॉइंट्स के साथ वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके बाद भारत के रोहित शर्मा 885 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित को आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई है.  

कोहली ने नाम 11 हजार रन

विराट कोहली ने 236 वनडे मैचों की 228 पारियों में 11286 रन बनाए हैं. इसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 9 मैचों की 9 पारियों में 443 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे.

सेमीफाइनल में बाहर हुई थी टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था. भारतीय टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में आगाज किया था, उससे लग रहा था कि वो चैम्पियन बनेगी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

Advertisement

ये है आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट

रोहित शर्मा (भारत)

जेसन रॉय (इंग्लैंड)

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

जो रूट (इंग्लैंड)

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)

लॉकी फॉर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)

जसप्रीत बुमराह (भारत)

ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 12वें खिलाड़ी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement