10:20 AM (5 वर्ष पहले)
पैसा देने में नहीं कार्य क्षमता बढ़ाने में भरोसा: रविशंकर प्रसाद
Posted by :- Kunal kaushal
आर्थिक पैकेज को दो तरीके से देखना होगा, एक तुरंत राहत और दूसरा नींव बदलने का काम. कुछ लोग पैसा बांटने में विश्वास रखते हैं, लेकिन हमारी सरकार पैसा देकर लोगों की क्षमता बढ़ाना चाहती है. हमारे IT मंत्रालय में 12 लाख बच्चे काम करते हैं, आज इन्होंने खुद ही E-स्टोर शुरू कर दिया, खुद का काम शुरू किया, मेडिकल का काम शुरू किया. मजदूर, पलायन को लेकर जो ऐलान हुए हैं वो सिर्फ अभी के लिए हैं, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव भविष्य के लिए है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि शायद हमें कोरोना के साथ जीना पड़े, लेकिन मेरा मानना है कि 6-7 महीने में देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर खड़ी हो सकती है.