e-Agenda में बोले नकवी- संकट के समय भी 'गुमराही गैंग' कर रहा सांप्रदायीकरण की कोशिश

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बेबाकी से कहा कि कांग्रेस ने तो विरासत में बस अल्पसंख्यक मंत्रालय दिया है, हम अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहे हैं.

Advertisement
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटोः पीटीआई) मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • नकवी ने कहा- समावेशी सोच के साथ काम कर रही सरकार
  • बोले- कांग्रेस ने हमें विरासत में दिया है अल्पसंख्यक मंत्रालय

ई-एजेंडा आजतक आत्मनिर्भर भारत के मंच से अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बेबाकी से हर विषय पर बात की. नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के 130 करोड़ नागरिकों के हित के लिए काम कर रही है. कांग्रेस ने विरासत में अल्पसंख्यक मंत्रालय दिया है, हम अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गरीब, कमजोर तबके को जो सहायता प्रदान की जा रही है, उसके लिए किसी से जाति या धर्म नहीं पूछा जा रहा. इसमें बडी तादाद अल्पसंख्यकों की भी है. असदुद्दीन ओवैसी की ओर से ब्लॉग लिखकर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाए जाने पर नकवी ने कहा कि इस संकट के समय समाज का हर तबका साथ मिलकर काम कर रहा, लेकिन गुमराही गैंग अलग है.

e-एजेंडा AajTak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें

उन्होंने कहा कि यह गैंग इस संकट के समय भी देश से लेकर विदेश तक, समावेशी सोच के साथ किए जा रहे कार्यों का सांप्रदायीकरण करने से बाज नहीं आया. नकवी ने कहा कि एक साहब ने तो चिट्ठी भी लिख दी. इस सोच के देश में चुटकी भर लोग ही है. उन्होंने कहा कि देश ने पंथनिरपेक्षता का रास्ता चुना है. हम सबके सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

e-Agenda: मुख्तार अब्बास नकवी बोले- कांग्रेस का सियासी कंटक है राहुल गांधी की सोच का संकट

उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में कैश पर ऐश का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और कमजोर तबके को मिल रहा है. इसमें बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक भी हैं. नकवी ने कहा कि सरकार हर तबके के सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध है. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी की सोच के संकट को कांग्रेस का सियासी कंटक बताया. नकवी ने कहा कि हर लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत सहायता राशि सीधे पहुंचा दी गई. इससे बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़ी. इसलिए विपक्ष को कैश समझ आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement