रितु बेरी की डिजाइन ड्रेस में से कोई भी रेलवे को पसंद नहीं

मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने 6 महीने की मेहनत के बाद रेलवे के फ्रंट स्टाफ के लिए 12 तरह की ड्रेस डिजाइन की थी. पिछले दिनों उन्होंने रेलवे बोर्ड के आला अफसरों को ये डिजाइन दिखाए लेकिन किसी भी मेंबर को ये डिजाइन पसंद नहीं आए. बेरी ने अपने डिजाइन्स को रेल शिविर के दौरान भी दिखाया था. इसके बाद उन्हें डिजाइनों में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिये गए थे.

Advertisement
रितु बेरी की डिजाइन पोशाकों को रेलवे ने किया रिजेक्ट रितु बेरी की डिजाइन पोशाकों को रेलवे ने किया रिजेक्ट

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

रेलवे के कायाकल्प की कोशिश में जुटी सरकार रेलवे कर्मचारियों का हुलिया भी बदलना चाहती है. लेकिन मुलाजिमों के लिए नई वर्दी तय करने में टॉप डिजाइनर भी महकमे की मदद नहीं कर पा रहे हैं.

बेरी के डिजाइन ठुकराए
मशहूर डिजाइनर रितु बेरी ने 6 महीने की मेहनत के बाद रेलवे के फ्रंट स्टाफ के लिए 12 तरह की ड्रेस डिजाइन की थी. पिछले दिनों उन्होंने रेलवे बोर्ड के आला अफसरों को ये डिजाइन दिखाए लेकिन किसी भी मेंबर को ये डिजाइन पसंद नहीं आए. बेरी ने अपने डिजाइन्स को रेल शिविर के दौरान भी दिखाया था. इसके बाद उन्हें डिजाइनों में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिये गए थे. हालांकि सुझाव के बाद तैयार डिजाइनों को भी रेलवे बोर्ड हरी झंडी नहीं दे पा रहा है.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों की सफाई
रेलवे बोर्ड के एक आला अधिकारी का कहना है कि रेलवे के कर्मचारियों का वास्ता ज्यादातर आम आदमी से पड़ता है और डिजाइनर कपड़े उनपर कुछ अजीब लग सकते हैं. अधिकारी के मुताबिक रितु बेरी की पोशाकें मॉडल्स पर तो जंच सकती हैं लेकिन रेलवे कर्मचारी इनमें अजूबा भी लग सकते हैं. हालांकि कोई बी अधिकारी ये नहीं बता पा रहा है कि ड्रेसेज में कौन से बदलाव किये जाने चाहिएं.

इसी साल से काया-कल्प शुरु
दूसरी तरफ, रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसी साल रेलवे कर्मचारियों को नई पोशाकों में देखने का मन बना चुके हैं. शुरुआती चरण में गोरखपुर, जयपुर, पुरानी दिल्ली और ग्वालियर रेलवे स्टेशनों को कर्मचारियों के काया-कल्प के लिए चुना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement