अंडमान निकोबार तक चलेगी भारतीय रेल

रेलवे के प्लानिंग विंग ने यह भी सलाह दी है कि इसे स्ट्रेटजिक लाइन्स के तौर पर बनाया जा सकता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर सेना के लिए भी यह काम आ सकती है.

Advertisement
240 किमी की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी 240 किमी की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:34 AM IST

पोर्ट ब्लेयर से अंडमान एंड निकोबार आइलैंड के दिगलीपुर तक 240 किमी की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. देश में यह पहली बार होगा कि कोई आइलैंड समूह रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, रेल मंत्रालय इससे जुड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए तैयार हो गया है. फिलहाल यहां जाने के लिए 350 किमी की दूरी बस से तय करनी पड़ती है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के आंतरिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, रेल लाइन पर करीब 2413 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इन्वेस्टमेंट पर माइनस 9.64 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिलेगा. हालांकि, सरकार इसके बावजूद रणनीतिक तौर पर इसे बेहतर प्रोजेक्ट मानते हुए मंजूरी देने पर तैयार हो गई है.

मंत्रालय के प्लानिंग एंड फाइनेंस डायरेक्टरेट ने बीते हफ्ते फाइल को क्लिअरेंस दे दी है. प्रोजेक्ट के ऑपरेशनल कॉस्ट में 50 फीसदी हिस्सेदारी अंडमान एंड निकोबार प्रशासन की होगी. रेलवे सर्विस शुरू होने के बाद यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या 4.5 लाख से बढ़कर 6 लाख सालाना होने की उम्मीद है.

रेलवे के प्लानिंग विंग ने यह भी सलाह दी है कि इसे स्ट्रेटजिक लाइन्स के तौर पर बनाया जा सकता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर सेना के लिए भी यह काम आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement