बालाकोट से भी ज्यादा तबाही मचाएगा भारत का यह स्मार्ट गाइडेड बम, परीक्षण सफल

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण में सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम श्रेणी का गाइडेड बम छोड़ा. यह बम देश में ही विकसित किया गया है और यह बालाकोट में उपयोग किए गए स्पाइस बम से ज्यादा घातक है.

Advertisement
पोखरण में सुखोई एमकेआई से दागा गया गाइडेड बम (फोटोः रक्षा मंत्रालय) पोखरण में सुखोई एमकेआई से दागा गया गाइडेड बम (फोटोः रक्षा मंत्रालय)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर उपयोग किए गए इजरायली स्पाइस बम के देसी वर्जन का भारत ने सफल परीक्षण किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण में सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से 500 किलोग्राम श्रेणी का गाइडेड बम छोड़ा. यह बम देश में ही विकसित किया गया है और यह स्पाइस बम से ज्यादा घातक है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर सटीक निशाना लगाया. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, बम छोड़े जाने के परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गए. यह प्रणाली विभिन्‍न युद्धक हथियारों को ले जाने में सक्षम है.

30 किमी दूर स्थित टारगेट पर सटीक निशाना

डीआरडीओ के इस 500 किलो वजनी देसी गाइडेड बम को जोधपुर से उड़े सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से 30 किमी पहले दागा गया. ये अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर गिरा. इस स्मार्ट गाइडेड बम से दुश्मन के इलाके के एयर फील्ड को तबाह करने के साथ ही दुश्मन के ठिकानों को नजदीक से नष्ट किया जा सकता है.

बढ़ जाएगी एयर फोर्स की मारक क्षमता

इस गाइडेड बम के मिलने से एयर फोर्स की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी. इस बम को डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित लैब ने बनाया है. आने वाले दिनों में इससे दोगुने वजन का बम विकसित कर उसके परीक्षण की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

दो दिन पहले हुआ था सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का परीक्षण

गाइडेड बम का परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब दो दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक सुखोई विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के हवाई संस्करण का सफल परीक्षण किया.

इजराइल से और स्पाइस बम खरीदेगा भारत

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से 26 फरवरी को किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक में जिस स्पाइस बम का इस्तेमाल किया गया था, भारतीय सेना अब इसी एडवांस बम को इजराइल से खरीदने जा रही है. भारतीय वायुसेना अपने हथियारों को और एडवांस बनाने के मकसद से इजराइल से स्पाइस-2000 बम खरीद रही है. इस बम को किसी भी इमारत को ध्वस्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया जा सकता है. इस बम का पुराना वर्जन पहले किसी इमारत में भेदने और फिर इमारत के अंदर धमाका करने में सक्षम था.

बेहद घातक है स्पाइस बम

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी मारे गए थे. स्पाइस 2000 बम ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के दौरान लक्ष्य पर निशाना साधते हुए पहले एक मीटर तक का गड्ढा बनाया. बाद में सरकार ने दावा किया कि वहां पर बड़े पैमाने में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है.

Advertisement

स्पाइस शब्द का उपयोग क्यों किया गया

स्पाइस अंग्रेजी के SPICE शब्द (Smart, Precise Impact, Cost-Effective) से बना है और इसे इजराइल ने विकसित किया है. स्पाइस बम 3 तरह (स्पाइस 1000, स्पाइस 2000 और स्पाइस 250) के हैं. स्पाइस 2000 का वजन 900 किलो का होता है जिसमें आगे के हिस्से में MK-84, BLU-109 और RAP-2000 समेत कई तरह के बम लगे होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement