लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शेयर बाजार में आई इस तेजी से एक गुजराती इतना मालामाल हो गया कि उसने कनाडा की सड़कों पर डॉलर उड़ा दिए. वीडियो देखने में विदेश का लगता है जहां एक शख्स सड़कों पर कुछ कागज उड़ा रहा है. ये कागज देखने में करेंसी नोट जैसे लग रहे हैं. सड़क पर इन्हें बटोरने के लिए लोगों की भीड़ वीडियो में देखी जा सकती है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी तफ्तीश में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चुनाव नतीजे आने के पहले से ही मौजूद था.
इस फर्जी दावे के झांसे में मीडिया हाउस Tv9 Gujarati और अमर उजाला भी आ गए हैं. फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अपने आप को रिसर्चर और ऑथर बताने वाले राजीव मल्होत्रा ने भी इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है.
वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड 'money shower on street' सर्च किया तो हमें SEVEN50 नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया. इस चैनल पर यह वीडियो इसी साल 15 मई को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल के अनुसार किसी God Joe Kush नाम के व्यक्ति ने न्यूयॉर्क के डायमंड डिस्ट्रिक्ट की एक सड़क पर पांच बिलियन डॉलर उड़ाए हैं.
अर्जुन डियोडिया