'आप ही निभा रहे विपक्ष की भूमिका', LG ने गंदगी को लेकर उठाए सवाल तो भड़के CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर विपक्षा की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 'सात सांसद और विधायकों के होने के बावजूद एलजी साहब आपको विपक्षी की भूमिका' निभानी पड़ रही है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल, विनय सक्सेना अरविंद केजरीवाल, विनय सक्सेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर जुबानी जंग शुरू हो गई. आज उपराज्यपाल ने दिल्ली के संगम विहार इलाके का दौरा किया था और इशारों ही इशारों में आम आदमी पार्टी सरकार के 9 साल के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे.

उपराज्यपाल दफ्तर द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल का ही घेराव कर लिया. सीएम ने लिखा 'LG साहिब, मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं कि आपने हमारी कमियां बताईं. इसके पहले आपने किराड़ी और बुराड़ी की कमियों को भी उजागर किया था. मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूं कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करे."

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'गैरबीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर

एलजी पर लगाया विपक्ष का काम करने का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए था. सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है. दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानि बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोये हैं. यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है. इसलिए, मज़बूरीवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है.'

'सर्विस और विजिलेंस आपके अधिकार क्षेत्र में'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जो कमियां आपने बतायी हैं - जिन अधिकारियों को ये काम करना था और उन्होंने नहीं किया, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन होना चाहिए. “services” और “vigilance” आपके अधिकार क्षेत्र में आता है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'अपराध का राजनीतिकरण आदत बन गई है,' केजरीवाल की चिट्ठी का LG ने दिया जवाब

सीएम केजरीवाल ने कहा, "अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं ना केवल ऐसे लापरवाह अफसरों को तुरंत सस्पेंड करता बल्कि उनके खिलाफ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कोताही करने की हिम्मत ना करता. मैं उम्मीद करता हूं कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें exemplary सजा देंगे. 2 करोड़ दिल्लीवासी आपके एक्शन का इंतजार करेंगे.'

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी और दिखाया था कि इलाके में कितनी गंदगी है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर कल संगम विहार गया था. 9 साल के शिगूफों के बावजूद इलाके में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोग मूलभूत जनसुविधाओं से वंचित, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. न सड़कें हैं, न सीवर, न कूड़े की सफाई."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement