प्रियंका के बाद अब राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसा शख्स

संसद के पास मंगलवार को राजनाथ सिंह के काफिले में एक आदमी घुस आया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिद करने लगा. सुरक्षाबलों ने तुरंत उस शख्स को दबोच लिया.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो (ANI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो (ANI)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

  • प्रधानमंत्री से मिलने का जिद कर रहा था शख्स
  • गिरफ्तार कर उसे पुलिस के हवाले किया गया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक हुई है. संसद के पास मंगलवार को राजनाथ सिंह के काफिले में एक आदमी घुस आया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिद करने लगा. हालांकि, सुरक्षाबलों ने तुरंत उस शख्स को दबोच लिया. फिलहाल, उसे पुलिस को सौंपने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

अभी हाल में प्रियंका गांधी के घर तक कुछ लोग गाड़ी में सवार हो कर आ गए थे. पूछताछ में पता चला कि वे प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके घर तक आए. कांग्रेस ने इस पर घोर विरोध दर्ज कराया और सरकार से पूछा कि सुरक्षा नियमों में इतनी बड़ी ढील कैसे हो गई.

बता दें, सरकार ने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे व पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में लगा एसपीजी घेरा हटा लिया है और इसके बदले उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इन्हें एसपीजी सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में हत्या हो जाने के बाद से मिली हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement